Monday, May 12, 2025
सड़क अर्जुनी

डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सोसियल फाऊंडेशन के द्वारा मनाया गया संविधान दीन

MKM NEWS 24 – संपादक डॉ. सुशील लाडे 
सडक अर्जुनी – डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक कल्याण बहु. संस्था तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सोसियल फाउंडेशन भंडारा / गोंदिया द्वारा कोहमारा में प्रशिक बौद्ध विहार में दिनांक 27 नवंबर को संविधान दिन बड़े धूम धाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन, पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुजार बड़ोले एवं प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ.खुशाल बोपचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी बहुजन महासंघ,मिलन राउत पूर्व जी. प. सदस्य, महेंद्र चंद्रीकापुरे,वंदना थोटे, मधुसूदन दोनोडे तालुका अध्यक्ष कांग्रेस,संगीता खोबरागड़े सभापति प. स. सड़क अर्जुनी, राजेश कठाने ,

डॉ सुशील लाडे संपादक , तेजराम चौधरी तन्टा मुक्ति अध्यक्ष, शिवदास साखरे सामाजिक कार्यकर्ता,देवानंद कावळे, संजू शाहरे, पदम मेश्राम, प्रतिभा भेंडारकर, माधवराव बडोले, जोगेंद्र साखरे, देवानंद कावळे, उज्ज्वल चौधरी, सचिन टॆऺभूरणे तथा प्रमुखतासे भाऊदास जामूलकर संस्थापक/अध्यक्ष आदि मान्यवर तथा उपासक उपासिका जनसमुदाय की उपस्थिति में प्रशिक बुद्ध विहार कोहमारा में संविधान दिन समारोह कार्यक्रम मनाया गया।

इस कार्यक्रम के उपरांत में तनुजा नागदेवे कव्वाला जी का प्रबोधन के माध्यम से शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.आंबेडकर सामाजिक कल्याण बहु. संस्था के प्रमुख सहयोगी रमेश भैसारे, सुभाष कोटांगले ,सुभाष बडोले, सुखचरण राउत, महेश राउत,सुनील बडोले,संजू शाहारे, शारदा राऊत, सचिन टेंभूरने, यशवंत डोये, रेखा गाहने, शिवदास साखरे,जोगेंद्र साखरे, ज्योति बडोले,अजय सहारे, संदेश बडोले, रमेश घरड़े, गजानन गजभिए, सिद्धार्थ उन्दीरवाडे, यशवंत भांडारकर इत्यादि का महत्पूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नगरवासियों का संथा अध्यक्ष भाऊदास जामूलकर ने आभार प्रदर्शन किया ।

error: Content is protected !!