गोंदिया में भाजपा व्यापारी आघाड़ी की बैठक सभा संपन्न
गोंदिया – गोंदिया में भाजपा व्यापारी आघाड़ी की बैठक आयोजित की गईं थी, बैठक में नागपुर से पधारे श्री संजय वाधवानी जी (प्रदेश महामंत्री महाराष्ट्र व्यापारी आघाडी), विवेक मंगतानी जी (पूर्वी विदर्भ प्रमुख व्यापारी आघाडी) तथा भूपेंद्रजी चेलानी उपस्थित थे, तथा साथ में सुनील जी केलनका, व्यापारी आघाड़ी के जिला अध्यक्ष अनिल जी अग्रवाल,संदीप जगदीशप्रसाद मोदी महामंत्री व्यापारी आघाड़ी गोंदिया जिला, मनीष जी पोपट महामंत्री व्यापारी आघाड़ी गोंदिया जिला के अलावा गोंदिया भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मे भाजपा व्यापारी आघाडी के विस्तार करणे हेतू व्यापक चर्चा हुई तथा कार्यकारिणी में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जोड़ने हेतु सभी ने प्रयास करने के बारे में विचार विमर्श हुआ। सभी उपस्थित गणमान्य पदाधिकारी ने संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।