माजी मंत्री राजकुमार बड़ोले तथा मित्र परिवार की और से सड़क अर्जुनी में भव्य मुफ्त उपचार शिविर संपन्न
• सड़क अर्जुनी क्षेत्र में भव्य मुफ्त उपचार शिविर।
• शिविर का आयोजन पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले एवं मित्र परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
• शिविर में अनेकों प्रकार के रोगों पर चिकित्सकों द्वारा रोगों का निदान।
• नागरिकों का कहना है कि ऐसे निदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए।
सड़क अर्जुनी – गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री इंजी. राजकुमार बडोले और उनके साथियों द्वारा एक भव्य निदान शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर इलाके के नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किया गया था। उन्हें कौन सी बीमारियाँ हैं और उनकी मदद करने के लिए और सही निदान होने पर उन्हें सर्जरी का अवसर प्रदान करने के लिए।
इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और लाभ उठाया और नागरिकों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र में आयोजित किए जाने चाहिए । नागरिकों ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे सभी निदान शिविरों से आम जनता को आर्थिक लाभ हो और उनका मार्गदर्शन हो।
पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने कहा की आज जो शिविर आयोजित किया गया यहा पर बाहर के डॉक्टर की टीम आई है जिसमे सरकारी हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल नागपुर, होप हॉस्पिटल , आशा हॉस्पिटल, महात्मे आय बैंक, गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज गोंदिया, बि. जे.हॉस्पिटल , डॉ गुप्ता हॉस्पिटल, ऐसे अनेक हॉस्पिटल के स्पेशल डॉक्टर की टीम इस शिविर में आए । बहु संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया है। इस कार्यक्रम में सफल बनाने में राजकुमार बडोले मित्र परिवार ने बड़ी मात्रा में सहयोग किया है।