Monday, May 12, 2025
सड़क अर्जुनी

सडक अर्जुनी के मुस्लिमो मे भी भड़का महंत रामगीरी के खिलाफ आक्रोश

सड़क अर्जुनी -थानेदार मंगेश काले को राष्ट्रपति के नाम दिया निवेदन सडक अर्जुनी-गोन्दिया जिले के सभी मुस्लिम भाइयो द्वारा महंत रामगीरी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जारा है मुस्लिम धर्म के धर्म गुरु मोहम्मद पैग़म्बर के खिलाप १५ आगस्त २०२४ महा.राज्य के ग्राम पंचायत तहसील सिन्नर जिला नाशिक मे एक प्रवचन के दौरान महंत रामगीरी महाराज ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पेंगबर मोहम्मद सल्लल्लाहीअलेहे वस्सलम के खिलाफ आपतिजनक भाषा का उपयोग किया है ।

जिसकी वजह से पूरे देश के मुसलमानो मे महंत के खिलाफ आक्रोश निर्माण हुवा है ।आने वाले १६ सितम्बर को पैग़म्बर का जन्म दिन है उसके पहले महंत रामगीरी महाराज को अरेस्ट किया जाए अन्यथा पूरे देश के मुसलमान रोड पर उतरकर महंत रामगीरी महाराज के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी दी गई है।

उसी प्रकार आज सडक अर्जुनी मुस्लिम समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम निवेदन डुग्गीपार पोलिस स्टेशन के थाणेदार मंगेश काळे को दिया है। निवेदन देने वालो मे जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुज़फर खान ,उपाध्यक्ष शाहिद पटेल,सचिव मो आबिद मेमन, मो.यूनुस पटेल, सगीर पटेल,सुबूर सौदागर,जुबेर (राजू )शेख,आदिल शेख,इरशाद कुरैशी,अकील शेख ताज़ शरीफ,आकिब पटेल,ईसराइल् कुरैशी,साहिल पटेल,फैज पटेल,आदि मुस्लिम भाई लोगो ने दिया।

error: Content is protected !!