राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान 2025, एक वृक्ष शहीद के नाम हरियली से करे राष्ट्र को सलाम
संभाजीनगर – आंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार न्याईक सुरक्षा परिषद द्वारा स्वातंत्र्य दिवस 15 ऑगस्ट 2025 इस पावन अवसर पर देश के विभिन्न राज्यो मे, “एक वृक्ष शहीद के नाम हरियाली से करे राष्ट्र को सलाम ” अंतर्गत राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान 2025 का आयोजन किया गया है.
भारत माता की सेवा में अपने प्राणो का बलिदान देने वाले वीर शहीदो की स्मृति में वृक्षारोपण करके अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दि गयी है. यह एक प्रेरणादायक राष्ट्रीय अभियान है यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रयास भर नही है बल की यह मातृभूमी के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की स्मृति को जिवंत रखने, उनके परिवार को सन्मान देणे और समाज मे देशभक्ती के चेतना जागृत करने की एक सरानीय कार्य हैं. वृक्षारोपण यह पर्यावरण संतुलन की दिशा मे एक ठोस कदम है और जब ये कार्य शहदो की पुण्यस्मृती से जुड जाता है तब वह राष्ट्रीय कार्य का जिवंत महान प्रतीक बन जाता है. शहीदो के वीर माता और वीर पत्नी का सन्मान एक ऐसा महान संवेदनशील कार्य है जो समाज को उनके बलिदान के प्रति जागृत और समर्पित बनता है.
आज स्वातंत्र दिन के इस अवसर पर कारगिल स्मृती वन, छत्रपती संभाजीनगर/ औरंगाबाद यहा पर संघटना की और से वृक्षारोपण किया गया है शहीद सैनिक विनोद वाघ इन के वीर माता श्रीमती यमुनाबाई वाघ ये इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे. इनका संघटना के ओर से सन्मान व सत्कार किया गया शहीद विनोद वाघ इनके नाम का वृक्ष वीर माता के शुभ हस्ते लगाया गया, सैनिक कल्याण विभाग ने दिये हुये सभी वीर शहीदो के नाम के वृक्ष लगाकर उनके नाम की नेम प्लेट लगाई गई. इस राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान को शहीद सैनिको के नाम समर्पित किया गया.
यह अभियान संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हौशीला प्रसाद दुबे जी के प्रेरणा से , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह के नियंत्रण मे शेख रशीद रहिमान राष्ट्रीय महासचिव के मार्गदर्शन में, सभी पदाधिकारीयो के परिश्रम से कार्यक्रम संपन्न हुआ , इस कार्यक्रम मे वीर माताये वीर पत्नीया, समाजसेवक,स्वयंसेवक और नागरिक उपस्थित थे.