Tuesday, May 13, 2025
सड़क अर्जुनी

सड़क अर्जुनी में भीमा कोरेगांव शौर्य दिन मनाया गया

सड़क अर्जुनी – सड़क अर्जुनी शहर में भीमा कोरेगांव शौर्य दिन हर्षोल्लास से मनाया गया। सड़क अर्जुनी के मुख्य चौराहे पर स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पूर्णकृति पुतले को से.नि. नायब तहसीलदार अशोक लांजेवार के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तथा समस्त बौद्ध बांधव द्वारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के प्रतिमा को पुष्प अर्पण किया गया । साथ में लगी हुई भीमा कोरेगांव की फोटो प्रेम को समस्त बौद्ध बांधव द्वारा पुष्पमाला चढ़ाकर मानवंदना तथा सलामी दी गई।

बता दे कि,

भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस को लेकर स्वाभिमान सम्मान के लिए 1 जनवरी 1818 को बाजीराव पेशवा द्वितीय युद्ध से भीमा नदी किनारे कोरेगांव में युद्ध हुआ। इसमें 500 महार शूरवीरों ने 28 हजार पेशवाओं को युद्ध में हराया व अपने अधिकारों की लड़ाई जीती। भीमा कोरेगांव के वीरों की शहादत को नमन करते हुए शौर्य दिवस को सलामी देते हुए मान वंदना दी गई।

भीमा कोरेगांव शौर्य दिन लिए प्रमुखतासे उपस्थित से.नि. नायब तहसीलदार अशोक लांजेवार, भाउदास जांमुलकर, विदेश टेंभूर्णे,असलेश अंबादे, डॉ.सुशील लाडे, बिरला गणवीर, रुपचंद खोब्रागडे, भाग्येवान शहारे, निलेश सहारे, रामलाल शहारे, सदाराम लाडे, सिद्धार्थ उंदिरवाडे, भेंडारकर सर, कोटांगलेजी, रमेश भैसारे, कोहळे जी, रजनीश मेश्राम, जयंत शहारे, दिग्रेश टेंभूर्णे, अजय शहारे, राकेश शहारे,चंद्रकांता मेश्राम, रंजिता मेश्राम, मनिषां शहारे, आदी समाज बांधव उपस्थित थे।

error: Content is protected !!